Join Group

Citroen C3 Aircross: जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ हुई लॉन्च Citroen की नई कार, कीमत बस इतनी

Citroen C3 Aircross: फ्रांस देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने अपनी नई Citroen C3 Aircross कार को नए अपडेट के साथ वैश्विक एवं भारतीय बाजारों में लॉन्च किया हैं। हालांकि, इस कार को हमारे इंडिया में काफी पसंद किया जा रहा हैं।

क्योंकि, कंपनी‌ ने C3 Aircross कार में पहले के मुकाबले इस बार काफी अधिक एडवांस फीचर्स दिए गए हैं और साथ में सेफ्टी के फीचर्स भी काफी मस्त दिए हैं। हालांकि, आप इस कार को Value for Money भी कह सकते हैं। क्योंकि, एडवांस्ड फीचर्स के साथ यह काफी कम कीमत पर आती हैं।

जानकारी के अनुसार, इस कार में लगभग 40 कनेक्टिविटी फीचर्स (Features) दिए गए हैं, जो आपको अन्य गाड़ियों में देखने को नहीं मिलेंगे। ग्राहक Citroen C3 Aircross Car को 5 और 7 सीटर विकल्प में खरीद सकते हैं। किंतु 7 सीटर वाली कार की कीमत (Price) थोड़ी ज्यादा हैं।

Citroen C3 Aircross New Features

कंपनी ने इस बार ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कई सारे फीचर्स को अपडेट किया हैं। इसमें आपको नई LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, पैसेंजर साइड ग्रेब हैंडल, ऑटो AC और पावर विंडो स्विच फीचर्स मिलते हैं।

इसके अलावा रियर AC वेंट और सॉफ्ट टच इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसे नए फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे। इसमें आपको इंटेलिजेंट स्टोरेज सॉल्यूशन, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और साथ में 40 कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। जबकि, 70 से ज्यादा एसेसरीज विकल्प मिलते हैं।

Citroen C3 Aircross Safety Features

Citroen कंपनी ने इस बार सेफ्टी का पूरा ध्यान रखे हुए इस कार को अपडेट किया हैं, जिसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड एसिस्ट जैसे 30 फीचर्स आपको इस कार में दिए गए हैं।

Citroen C3 Aircross Engine

इस कार में 1.2 लीटर 110 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया हैं। इसके अलावा Citroen C3 एयर क्रॉस SUV में आपको 1.2 लीटर प्योरटेक 82 इंजन मिलता हैं। जबकि, यह इंजन लगभग 105 बीएचपी का पावर और साथ में 205 Nm तक का टॉर्क जनरेट करता हैं।

हालांकि, 1.2 लीटर 110 टर्बो पेट्रोल यूनिट से थोड़ा सा कम पावरफुल हैं। वैसे यह इंजन 109 बीएचपी पावर जेनरेट करता है और अधिकतम टॉर्क 205 Nm तक जनरेट करता हैं। इसके अलावा इस नई कार में आपको तीन तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं।

अगर गियर की बात करें तो इसमें आपको पांच स्पीड मैनुअल गियर देखने को मिलेंगे। जबकि, 6 स्पीड मैनुअल और 6 ऑटोमेटिक गियर यूनिट शामिल हैं।

Citroen C3 Aircross Price

सिट्रॉएन‌ कंपनी की तरफ से पांच और 7 सीटों वाली कार लॉन्च की हैं, जिनकी कीमत अलग-अलग रखी गई है। बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख 49 हजार रुपए हैं।

जबकि, टॉप वैरियंट की कीमत 13 लाख 99 हजार रुपए हैं। अगर वहीं आप 7 सीटर वाली कर खरीदते हैं, तो आपको 35 हजार रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे।

Citroen C3 Aircross इन कारों को देती हैं टक्कर

जी हां दोस्तों यह कार सीधे बड़ी-बड़ी कारों को टक्कर देती हैं। हालांकि, यह कार Hyundai Creta, Maruti grand vitara, Kia Seltos, Skoda Kushaq, VW Taigun, Maruti Grand Vitara और MG Astor जैसी कारों को टक्कर देती हैं।

Leave a Comment