Join Group

Post Office MSSC Scheme: 2 सालों में मिलेंगे ₹2,32,044 रुपए, ‌सिर्फ इतना जमा पर

Post Office MSSC Scheme: भारतीय डाकघर द्वारा खास करके महिलाओं के लिए काफी अच्छी एक स्कीम संचालित की जा रही हैं, जिसमें केवल महिलाएं और लड़कियां ही निवेश कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह की आपको इसमें काफी कम समय के लिए निवेश करना होता हैं।

दरअसल, हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं वह पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (Post Office Mahila Samman Savings Certificate Scheme) हैं। इसमें आप निवेश (Investment) करके काफी अच्छी कमाई (Earning) कर सकते हैं।

अगर आपको डर हैं कि, इसमें निवेश करने पर आपकी पैसे डूब जाएंगे। तो दोस्तों ऐसा कुछ भी नहीं हैं क्योंकि इस स्कीम को सरकार द्वारा चलाया जा रहा हैं। इसलिए आपके पैसों को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं हैं। अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें।

MSSC Scheme से जुड़े हुए कुछ Facts

सबसे पहले केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत खास करके महिलाओं के लिए की हैं। ताकि, महिलाएं अपनी छोटी बचत करके अच्छी रकम हासिल कर सकें। इसके अलावा 10 साल की बच्ची भी इसमें निवेश कर सकती हैं।

इसके अलावा कोई पुरुष गार्जियन ही अपनी नाबालिक बेटी के नाम से अकाउंट खोल सकता हैं। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (Mahila Samman Savings Certificate Scheme) यह वन टाइम सेविंग स्कीम हैं।

कितना निवेश कर सकते हैं

वैसे देखा जाएं तो हर स्कीम में पैसे (Money) जमा करने की अलग-अलग शर्तें रहती हैं। किसी में आप ₹100 से खाता खोल सकते हैं। जबकि, उसमें अधिकतम निवेश करने की लिमिट अनलिमिटेड (Unlimited) रहती हैं।

परंतु महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में ऐसा कुछ नहीं हैं। आपको इसमें लिमिटेड पैसे जमा करने होते हैं। वैसे आप MSSC स्कीम में न्यूनतम राशि 1 हजार रुपए और अधिकतम 2 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं।

निवेश करने पर मिलेंगे ये लाभ

अगर आप इसमें निवेश करते हैं, तो आपको 7.50 प्रतिशत तक शानदार ब्याज प्रदान किया जाता हैं। इसके अलावा अगर निवेश करते हुए आपको एक साल पूरे हो जाते हैं, तो आप इस अकाउंट से 40 प्रतिशत पैसे निकाल सकते हैं।

निवेश करने के बाद आपके पैसे बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं और परिपक्वता (Maturity) पर आपको गारंटी युक्त रिटर्न (Guaranteed Return) मिलता हैं। इस स्कीम में आपको 2 सालों के लिए ही निवेश (Invest) करना होता हैं।

अकाउंट से पैसे निकालने की शर्तें

अब हम बात करते हैं कि, आप महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (Mahila Samman Savings Certificate) में से कब पैसे निकाल सकते हैं। देखिए अगर किसी अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती हैं, तो ऐसे में उसके परिवार मैच्योरिटी से पहले पैसे निकाल सकते हैं।

इसके अलावा अगर खाताधारक (Account Holder) काफी बीमार है और उसके इलाज के लिए पैसों की जरूरत हैं, तो ऐसे में भी पैसे निकाल सकते हैं। ध्यान दीजिए अगर आप अकाउंट बंद करना चाहते हैं, तो अकाउंट खोलने के 6 महीने के अंदर ही इस खाते को बंद कर सकते हैं।

मिलेगी टैक्स में छूट

अगर आप महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश (Mahila Samman Bachat Patra Scheme Investment) करते हैं, तो महिलाओं के लिए खास करके इनकम टैक्स की धारा 80c के अंतर्गत टैक्स में छूट दी जाती हैं।

ऐसे मिलेंगे 2 लाख 32 हजार 44 रुपए

अगर आपको 2 सालों में इतनी सारी रकम प्राप्त करनी हैं, तो इसके लिए आपको 2 सालों तक 2 लाख रुपए निवेश करनी होंगे। इसके बाद 7.50 फ़ीसदी के हिसाब से आपको 32 हजार 44 रुपए ब्याज मिलेगा। जबकि, मैच्योरिटी पर पूरी अमाउंट 2 लाख 32 हजार 44 रुपए मिलती हैं।

Leave a Comment