Join Group

PM Awas Yojana: सरकार दे रही नया घर बनवाने के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए, यहां से भरें फॉर्म

PM Awas Yojana: जिनके पास रहने के लिए खुद का मकान नहीं हैं, तो उनको नया घर बनवाने के लिए सरकार वित्तीय सहायता प्रदान कर रही हैं, जिसके माध्यम से आप नया घर बनवा सकें। इतना ही नहीं आपको इस योजना के तहत सब्सिडी भी दी जा रही है।

जी हां दोस्तों नया पक्का मकान बनवाने हेतु सरकार आपको आर्थिक सहायता के साथ-साथ सब्सिडी भी देने वाली हैं। अगर आपको बड़ा मकान बनाना हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा लोन (Loan) भी उपलब्ध कराया जाएगा जो काफी कम ब्याज (Interest) पर आपको दिया जाता हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का लाभ ग्रामीण भागों में रहने वाले लोगों के अलावा शहरी भागों में भी जो लोग रहते हैं, उनको भी इस योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु आर्टिकल अंत तक पढ़ें।

क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है या फिर जो लोग किसी कारण कच्चे घरों में रह रहे हैं, तो उन लोगों को आर्थिक सहायता देखकर वह अपना खुद का पक्का मकान बनवा सकें यही इस योजना का मुख्य उद्देश्य हैं।

मिलेगी इतनी सब्सिडी

अब हम बात करते हैं कि, इस योजना के तहत सरकार आपको कितनी सब्सिडी देती हैं। जो लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे हैं, उनको 1 लाख 20 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जाती हैं। जबकि, पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 1 लाख 30 हजार रुपए सब्सिडी (Subsidy) मिलती हैं।

लाभार्थियों को मिलेंगे ये लाभ

अगर कोई व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत आवेदन करती है, तो उन्हें काफी सारे लाभ मिलते हैं। जिनमें से सबसे पहले आप 20 सालों के लिए 6.5 प्रतिशत ब्याज दर से लोन ले सकते हैं। इसके अलावा विशिष्ट समूह, दिव्यांग जन और वरिष्ठ नागरिकों को इससे कम ब्याज दर से लोन प्रदान किया जाता हैं।

पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा कर दी जाती हैं। अगर आप घर बनाते समय शौचालय का निर्माण करते हैं, तो ऐसे में सरकार आपको 12 हजार रुपए की अतिरिक्त धनराशि प्रदान करती हैं।

लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता

अगर कोई भी व्यक्ति नया घर बनवाने के लिए इस योजना के तहत आवेदन करने वाले हैं, तो उनको बता दे की आप भारत देश के नागरिक होना जरूरी हैं। जिनके पास पहले से ही पक्का मकान हैं, ऐसे लोगों को लाभ नहीं मिलेगा। अप्लाई करने के लिए आपकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।

इसके अलावा आवेदन करने वाले व्यक्ति की वार्षिक इनकम 3 लाख रुपए से 6 लाख रुपए के भीतर होनी चाहिए। इसके अलावा आपका नाम राशन कार्ड या फिर बीपीएल सूची में होना आवश्यक हैं। इसी के साथ आपके घर में कोई भी व्यक्ति नौकरी करने वाला नहीं होना चाहिए।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

आवेदन करते समय आपके पास आवश्यक दस्तावेजों के तौर पर आधार कार्ड, जॉब कार्ड, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर, स्वच्छ भारत मिशन पंजीकरण संख्या, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं। इसके बाद मेनू में जाकर Awaassoft के विकल्प पर क्लिक करना हैं। जिसके बाद आपको Data Entry के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। अब आपक फिर से Data Entry for AWAAS पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको अपने राज्य और जिले को सेलेक्ट करना हैं और Continue बटन पर क्लिक करना हैं। अब आपको यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड की जानकारी दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक करना हैं। क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।

जिसमें आपको आपसे पूछी गई सभी जानकारी डिटेल्स के साथ दर्ज करनी है और ऊपर बताए गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना हैं। अंत में नीचे दिखाई दे रहे सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं। इस तरह से आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment