Join Group

Mutual Fund SIP: लखपत्ति बनाने के लिए काफी हैं 2000 रुपये की SIP, इतने साल में बन जाएंगे लाखों का फंड

Mutual Fund SIP: मौजूदा समय में ऐसे कई सारे निवेशक हैं, जो कम रकम निवेश करके तगड़ा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं। तो देखिए ज्यादा फंड प्राप्त करने के लिए आपको थोड़ी सी रिस्क भी लेनी चाहिए। परंतु जब बात निवेश करने की आती हैं, तो आपको म्युचुअल फंड की SIP में निवेश कर सकते हैं।।

क्योंकि कोई भी निवेशक (Investors) एसआईपी के माध्यम से कम फंड निवेश (Fund Investment) करके मैच्योरिटी पर मोटा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। जबकि, आप सिर्फ 2 हजार रुपए की एसआईपी (SIP) करके लाखों की रकम जमा कर सकते हैं। किंतु इसके लिए आपको लंबी अवधि तक निवेश (Invest) करना होता हैं।

क्या होती हैं SIP

एसआईपी मतलब की सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) यह एक निवेश करने का तरीका होता हैं, जिसमें आप हर महीने निश्चित अमाउंट जमा कर सकते हैं। आपको जमा राशि पर अनुमानित 12 प्रतिशत तक रिटर्न मिलता हैं।

निवेश करने के लिए आपको SIP में एक ही बार रजिस्ट्रेशन करवाना होता हैं। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको निश्चित राशि और कितने सालों तक निवेश करना हैं वह समय चुनना होता है। इसके बाद हर महीने आपके सेविंग्स अकाउंट से खुद ब खुद निश्चित राशि डेबिट होती जाएगी।

इन बातों का रखना होगा ध्यान

दोस्तों, अगर आप म्युचुअल फंड एसआईपी में  निवेश करने का सोच रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी होता हैं। सबसे पहले आपको बाजार कैसे चल रहा है इस पर ध्यान देना होगा। इसके अलावा शुरुआत में आपको थोड़ी-थोड़ी रकम निवेश करनी होगी।

आप म्युचुअल फंड (Mutual Fund) की जिस भी स्कीम में निवेश करने वाले हैं, उस स्कीम का इससे पहले प्रदर्शन कैसा था, यह आपको जानना हैं। अगर आपके पास नियमित रूप से निवेश (Investment) करने के लिए कोई आय का स्रोत हैं, तभी आप इसमें निवेश करें।

मिलेगा कंपाउंड ब्याज का लाभ

म्युचुअल फंड एसआईपी में कंपाउंड ब्याज का लाभ प्रदान किया जाता है। जिससे कि, आपको काफी जबरदस्त मुनाफा मिलता हैं। उदाहरण के लिए अगर आप 100 रुपए 5 सालों के लिए 10 फ़ीसदी ब्याज पर निवेश करते हैं, तो इससे आपको ब्याज के बराबर 150 रुपए मिलते हैं।

लेकिन वही कंपाउंड ब्याज के साथ आपको 161 रुपए मिलते हैं। तो आप देख सकते हैं कि, चक्रवृद्धि ब्याज की कितनी पावर होती हैं। ऐसे में अगर आप 2 हजार रुपए भी एसआईपी में निवेश करते हैं, तो आप सोचिए कि इसका कितना तगड़ा रिटर्न आपको मिल सकता है।

SIP कब करें

अगर आपको निवेश करके अच्छा-खासा फंड जमा करना हैं, तो आप 25 या फिर 30 की उम्र में‌ एसआईपी चालू कर सकते हैं। अगर वहीं  आपको रिटायरमेंट या फिर वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करना हैं, तो आप 40 या फिर 50 की उम्र में निवेश करना शुरू कर सकते हैं।

एसआईपी शुरू करने के लिए आपके पास इनकम का कोई स्रोत होना चाहिए‌। ताकि आप हर महीने पैसे जमा कर सकें। अगर आपको लंबी अवधि तक निवेश करके लाखों की रकम जुटानी हैं, तो इसके लिए आप 18 साल से म्युचुअल फंड SIP में निवेश करना शुरू कर सकते हैं।

कैसे मिलेगा लाखों रुपयों का रिटर्न

एसआईपी की जरिए अगर आपको लाखों रुपए का रिटर्न प्राप्त करना है, तो उदाहरण के तौर पर आपको हिसाब समझाया गया हैं। मान लीजिए आप सैलरी से 2 हजार रुपए की बचत करके 15 सालों तक एसआईपी में निवेश करते हैं।

तो आपको इन 15 सालों में लगभग 3 लाख 60 हजार रुपए तक की राशि जमा करनी होगी। इसके बाद 12% ब्याज दर के हिसाब से आपको 6 लाख 49 हजार 152 रुपए ब्याज मिलेगा। जबकि, इन 15 साल में आपको सभी राशि 10 लाख 9 हजार 152 रुपए मिलती हैं।

Leave a Comment